आज से उन सभी किताबों और सस्ते उपन्यासों को उठा कर फेंक दीजिए, जो महिलाओं को चरमोत्कर्ष के तरीके बताने का दावा करती हैं। आप खुद ही चरम की अनुभूति कर सकती हैं। चरम की अनुभूति आपके दिमाग से नियंत्रित होती है।
काफी लंबे समय से वैज्ञानिकों इस उन महिलाओं पर शोध कर रहे थे जो कि यह दावा करती हैं कि वे बिना किसी शारीरिक स्पर्श के चरमोत्कर्ष की अनुभूति करने में सक्षम हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने साफ कर दिया है कि चरम यानि ऑर्गेज्म को महसूस करने के लिए महिलाओं का दिमाग ही काफी है।
'द साइंस ऑफ ऑर्गेज्म' के लेखक बैरी कौमीसारुक ने डेली मेल के हवाले से बताया कि महिलाओं का ब्रेन स्कैन करने पर यह निष्कर्ष निकले हैं कि जो महिलाएं मानसिक रूप से ऑर्गेज्म की अनुभूति करती हैं उनमें भी यौन संबंध स्थापित करके ऑर्गेज्म प्राप्त करने वाली महिलाओं की तरह ही मानसिक प्रतिक्रियाएं होती हैं।