Movies and Music, TV and Music

Artsposters

Wednesday, July 13, 2011

India Ki Soch: गरीबों के हित में क्यों नहीं खर्च हो मंदिर में मिला खजाना?

तिरुअनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी में मिले खजाने का खुलासा होने के बाद इसकी कीमत का आंकलन करने औऱ पांच लाख करोड़ में पांच के अंक के बाद लगने वाले शून्य का पता लगाने में कुछ समय लगा। कोच्चि के इस मंदिर में कई दशकों से यह खजाना दबा पड़ा था। करीब १० दिन पहले काफी कम लोगों को इस मंदिर के बारे में जानकारी थी। शायद केरल के निवासियों और त्रावणकोर राजसी परिवार के, बहुत कम लोग इसके बारे में जानते थे। आज स्थिति यह है कि देश और विदेशों के अखबार और चैनलों को मंदिर का सही नाम लेने में ही दिक्कतें हो रही है। यह मंदिर आज संभवतः विश्व का सबसे ज्यादा धनवान धार्मिक स्थल बन गया है। इसमें मिली बहुमूल्य वस्तुएं वेटिकन के कुल खजाने से भी ज्यादा कीमत की हैं। यहां तक कि इसमें मिल रहे खजाने ने पोप को भी आश्चर्य में डाल दिया और उन्होंने इसकी पूरी जानकारी ली। ...

और पढ़ें » http://www.bhaskar.com/blog/248/?IKS-H=

No comments: