वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन को मारकर अल-कायदा का सिर गिरा दिया गया है। अब उन्होंने अल-कायदा को नेस्तनाबूद और पराजित करने का ऐलान किया है। ओसामा को मार गिराने वाली सैन्य टुकड़े को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात कही। इससे पहले उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले नेवी सील्स के कमांडो से केंटुकी के फोर्ट कैम्पबेल सैनिक अड्डे में भेंट की। ...
और पढ़ें » http://www.bhaskar.com/article/INT-obama-siad-for-osama-bin-laden-death-2086910.html?ZX3-V
No comments:
Post a Comment