नई दिल्ली. झूठी इज्जत की खातिर हत्या करने वाले एक परिवार के पांच लोगों को तीस हजारी अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। शिया समुदाय से संबंधित आरोपियों के परिवार की लड़की ने सुन्नी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक युवक से शादी कर ली थी। इससे नाराज होकर लड़के के भाई की हत्या कर दी गई। अदालत ने इस मामले को ऑनर किलिंग माना। फैसले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए अदालत ने कहा, ‘हमारी राय में ऑनर किलिंग के जो भी कारण रहे हों, वे दुर्लभ से दुर्लभतम श्रेणी में रखते हुए मौत की सजा पाने के हकदार हैं।’ ...
और पढ़ें » http://www.bhaskar.com/article/NAT-5-got-capital-punishment-in-honour-killing-2416029.html?ZX3-V
No comments:
Post a Comment