(ऑस्ट्रिया)- यह क्षण किसी के भी लिए बेहद भावुक हो सकता है। यहां के 38 चिपांजी 30 साल में पहली बार खुली हवा में बाहर आए हैं। दरअसल इन पर एक कंपनी रिसर्च कर रही थी और इन्हें जन्म के साथ ही मेडिकल टेस्टिंग के लिए बंद कर दिया गया था। यह टेस्टिंग 1997 में समाप्त हो गई थी, फिर भी इन्हें एक फार्म में रखा गया था ताकि इनके व्यवहार को सही किया जा सके। यहां भी ये कभी बाहर नहीं आ पाए थे। ...
और पढ़ें » http://www.bhaskar.com/article/INT-lab-chimps-see-the-light-of-day-for-first-time-2413727.html?ZX3-V
No comments:
Post a Comment