Friday, September 9, 2011
खबरें » यूरोपीय संघ ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की
ब्रसेल्स.यूरोपीय संघ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट को 'जघन्य कृत्य' की संज्ञा दी है। इस विस्फोट में 12 लोग मारे गए और 90 लोग घायल हुए।विस्फोट सुबह 10.30 बजे न्यायालय के प्रवेश द्वार संख्या पांच पर हुआ। विस्फोट के वक्त करीब 300 लोग प्रवेश द्वार पर जमा थे। टीवी चैनल 'ईयूएशियान्यूज' ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्थन के हवाले से कहा, "उन्होंने इस घृणित... http://www.bhaskar.com/article/INT-european-union-condemns-terrorist-attack-in-delhi-2414078.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment