
लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान प्रख्यात निर्देशक ओलिवर स्टोन की नई फिल्म “सैवेज्स” में शानदार भूमिका पाने से चूक गई हैं। वेबसाइट “डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके” के मुताबिक लोहान ने हाल ही में स्वीकार किया था कि वह ओलिवर की नई फिल्म में काम पाने के लिए प्रयासरत हैं।
लेकिन रपटों के मुताबिक यह भूमिका “गॉशिप गर्ल” स्टार ब्लैक लिवली को दे दिया गया है। जोहन ट्रेवोल्टा और उमा थर्मन ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए करार किया है।
साभार-khaskhabar.com
No comments:
Post a Comment