हमला करने अमेरिका में घुसे पाकिस्तानी आतंकी? देश भर में अलर्ट, तलाशी जारी
ट्विन टावर पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अलकायदा की उपस्थिति की अनदेखी और इराक में अमेरिकी हस्तक्षेप अमेरिका की दो सबसे बड़ी रणनीतिक गलतियां थीं। सीआईए के पूर्व विश्लेषक और ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के ब्रूस रिडेल ने यह विचार जताए हैं। उन्होंने कहा,‘इसके बाद मुशर्रफ पर भरोसा करना कि वह ‘हमारा आदमी’ है भी एक गलती थी। अमेरिकी प्रशासन को भरोसा था कि वह हमारी तरफ से लड़ेगा लेकिन वह फेल रहा।’ ...
और पढ़ें » http://www.bhaskar.com/article/INT-terror-attack-input-on-washington-or-new-york-america-on-alert-2416003.html?ZX3-V
No comments:
Post a Comment